कैमरे में कैद : मुंबई की एक हाउसिंग सोसायटी में बुजुर्ग की पिटाई
मुंबई की एक निवासी सोसायटी में मारपीट का एक ऐसा वीडियो आया है। जिसमें सोसायटी में ही रहने वाला एक परिवार सोसायटी के खजांची की पिटाई कर रहा है। तस्वीर में पिटते दिख रहे भायखला की एवरग्रीन हाउसिंग सोसायाटी के खजांची अली असगर अत्तरवाला के मुताबिक आरोपी शख्स चाहता है कि उसके फ्लैट के मालिकाना हक से पहली पत्नी का नाम बदलकर दूसरी के नाम कर दिया जाए। लेकिन, सोसायटी नहीं कर रही है।
Watch more videos: http://www.ndtv.com/video?yt
Don't miss the stories followIndiaVision Social and Lifestyle and let's be smart!